खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’’ का शुभारंभ 29 अगस्त को होगा। इस योजना के अंतर्गत जनपद में 08 वर्ष से 14 आयु वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 06 अगस्त से शुरू की जाएगी।
प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि पूरे जनपद से 150 बालक एवं 150 बालिकाओं का बैट्री टेस्ट एवं शारीरिक दक्षता योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृति के रूप में दिए जाएंगे। यह छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए होगी। अगले वर्ष इस उम्र के बच्चों के दोबारा स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद पुनः नयी मैरिट के आधार पर ही चयन किया जाएगा। उदीयमान खिलाडियों के चयन हेतु न्याय पंचायत, नगर पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति के माध्यम से चयन किया जाएगा। पूरे जिले से 08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग से हर आयु वर्ग से 25-25 बच्चें यानि 6 आयुवर्ग में कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं सहित जनपद से कुल 300 उदीयमान खिलाडियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा।