Home धर्म संस्कृति उर्गम छेत्र से भनाई बुग्याल पहुची माँ नन्दा की छतोली

उर्गम छेत्र से भनाई बुग्याल पहुची माँ नन्दा की छतोली

17
0

जोशीमठ: उर्गम छेत्र से नन्दा सप्तमी के पर्व पर कई गांव की छंतोलियां भनाई बुग्याल पहुंची और धार्मिक परंपराओं के अनुसार यहां पर पूजा अर्चना की

इन दिनों चमोली जिले के सभी गांव में माहौल नन्दामय हो रखा है मां नंदा की डोली के साथ-साथ हर गांव से नंदा की छंतोलियां अपने धार्मिक परंपराओं के अनुसार पूजा अर्चना वाले स्थलों पर ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही हैं सोमवार नन्दा सप्तमी के पर्व पर उर्गम घाटी के

जोशीमठ ब्लॉक के अरोसी,भरकी, ,पिलकी,उर्गम,पवा,जखोला सहित आस पास की कई छंतोलियां भनाई बुग्याल में पहुंच कर पूजा अर्चना की,नंदा की पूजा अर्चना की गई और जहां से पूजा अर्चना करते हुए समस्त प्राणी जगत की सुख समृद्धि की मन्नत मांगते हुए सभी चंदोली गांव की ओर लौटे हर वर्ष इस तरह की पूजा अर्चना ग्रामीणों द्वारा की जाती हैं और अपनी परंपराओं और संस्कृति को बचाए रखने के लिए कोशिश की जाती है