Home उत्तराखंड विकसित उतराखण्ड अग्रणी उत्तराखण्ड मकसद: पुष्कर सिंह धामी

विकसित उतराखण्ड अग्रणी उत्तराखण्ड मकसद: पुष्कर सिंह धामी

29
0

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड गाइड लाइन के तहत e जनसभा के माध्यम से बद्रीनाथ विधान के भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को सम्बोधित किया।

16जनवरी तक कोविड गाइड लाइन के तहत किसी भी तरह की रैली बैठक पर रोक के आदेशों के बाद अब 2022 विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने डिजिटल माध्यम से वर्चुवल रैली का आयोजन शुरू किया है। बद्रीनात विधान सभा को e जनसभा के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करटे हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने कहा कि दूरस्थ गांव में।संचार की ब्यवस्थाये की, स्वस्थ्य के छेत्र में सरकार ने बद्रीनाथ विधान सभा के तीनों ब्लॉकों में ब्यवस्थाये सुद्रढ़ की है, आशा आंगनबाड़ी के साथ सभी कर्मचारियों का वेतन बढाया है, सिविल सर्विस की परीक्षाओं के लिये 50 हजार दिए जाने का प्रावधान किया है, हर घर नल हर घर योजना के तहत हर परिवार को पानी दिया है, वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि उतराखण्ड के गांव तक लोगो की सुरक्षा देने का काम किया।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये एक परिवार की पार्टी रही हमेशा भ्र्ष्टाचार में लिप्त रही, उतराखण्ड के लोगो ने नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढाया है,
शारारिक दक्षता के लिए गांव गांव में जिम खोला जा रहा है, कई विभागों में सरकारी पदो पे नियुक्ति की गई, स्वरोजगार के छेत्र में काम किया जाएगा,
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धोखा दिया है इसका जबाब 2022 में फिर देना होगा ।