Home उत्तराखंड चुफला गाड़ उफान पर कई परिवार खतरे की जद में

चुफला गाड़ उफान पर कई परिवार खतरे की जद में

26
0

नन्दानगर: नंदा नगर घाट में देर हुई भारी बारिश के चलते चुफलकगार्ड का जलस्तर बढ़ गया जिसके बाद उसने लाखी गांव के घिगरण टोक के पास रहने वाले कई परिवारों के आवासीय कर खतरे की जद में आगे गांव को जोड़ने वाला संपर्क पुलिया भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होगी चुफलागार्ड के जल स्तर के कारण नंदा नगर में बड़ा नुकसान हो चुका है स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के चलते काफी परिवारों की आवासीय मकानों के नीचे पूरी तरह से खोखला हो गया है चुफला गार्ड के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों ने घरों को खाली कर लिया था लेकिन आने वाले समय में भी जिस तरह के हालात में उससे खतरा कम नहीं हुआ है वही लगभग दो दर्जन परिवारों को जोड़ने वाला पैदल पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है स्थानीय जनप्रतिनिधि मोहन सिंह दानु ने बताया कि इस पैदल पुलिया से लगभग दो दर्जन परिवारों की आवाजाही होती थी और अपने आवश्यक चीजों की पूर्ति के लिए यही पुल उनके पास एक माध्यम था फुल टूटने के बाद उनको कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने आवश्यक सामग्री के लिए बाजार जाना पड़ेगा ऐसे में प्रशासन से अपील करते है ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए
अति बृस्टि के कारण आज सुबह ग्राम सभा लाँखी के घिग राण नामक तोक मे रेड क्रॉस सचिव दलबीर सिंह बिष्ट.. सुरेन्दर सिंह बिष्ट तथा राम सिंह बिष्ट की मकान को छाती पहुंची है