Home उत्तराखंड मुख्य मंत्री पहुचे केदारनाथ धाम, यात्रा ब्यवस्थाओ का लिया जायजा

मुख्य मंत्री पहुचे केदारनाथ धाम, यात्रा ब्यवस्थाओ का लिया जायजा

37
0

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तय कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ धाम पहुंचे और चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और निर्देशित किया जो भी आधे अधूरे कार्य रह गए हैं उन्हें यात्रा आरंभ होने से पहले पूरा कर लिया जाए ताकि यात्रा के दौरान देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु आसानी से भगवान केदार के दर्शन कर पाए। उन्होंने जिला प्रशासन को यह भी निर्देशित किया कि केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर शासन स्तर पर जो भी चीजें हो सकती हैं उसके लिए प्रस्ताव भेजे जाए। चारधाम यात्रा को सुगमता से संचालित किया जा सके। कोरोना काल के कारण 2 वर्ष से भले ही यात्रा नहीं चल पाई हो लेकिन इस समय स्थिति सामान्य है, होटल व्यवसाय और गढ़वाल मंडल विकास निगम में श्रद्धालुओं की बुकिंग बड़ी संख्या में हुई है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शासन और प्रशासन के साथ हर उत्तराखंडी की जिम्मेदारी है कि जो भी लोग अन्य राज्यो के साथ-साथ विदेशों से यहां पर चार धाम यात्रा पर पहुंचेंगे वे अच्छा संदेश लेकर वापस जाए। इस दौरान केदारनाथ विधायक चला रानी रावत मंदिर समिति के उधारी और जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहे