बदरी नाथ में ठंड ने दी दस्तक
अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग ।
बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में ठंड ने दस्तक दे दी है ।दर्शन के लिए आये बदरीनाथ में आ रहे श्रद्धालु यहां पहुँच कर ठंड में अलाव का आनन्द ले रहे हैं 

।बदरीनाथ धाम में अक्टूबर माह के आरम्भ से ही यात्रियों भारी भीड़ दिख रही है । शीत के कारण बदरीनाथ में सुबह 3 डिग्री तापमान पहुंच रहा है । जबकि रात को 5 डिग्री तापमान तक हो जाता है । दिन की बात करें तो तापमान 11 से 15 डिग्री तक पहुँच जाता है । दिन में गुनगुनी धूप के साथ यात्री मंदिर एवं बाज़ार में दिख रहे हैं । लेकिन सांय होते होते ठंड के चलते बाज़ार में लोगों की भीड़ कम दिख रही है । लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।