Home आलोचना घायल को आठ किमी पैदल कंधों पर पहुचाया अस्पताल

घायल को आठ किमी पैदल कंधों पर पहुचाया अस्पताल

28
0

चमोली
दशोली ब्लॉक के इराणी गांव की संतोषी पुत्री कलम सिङ्गः छत से गिर गयी थी और गम्भीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गयी, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा संतोषी को कुर्सी ओर बांधकर कर 8किमी पैदल सड़क तक पहुचा कर अस्पताल लाया गया।
जैसा कि सर्व जन विद्दत है कि पहाड़ के गांव के हालात आज भी सुधरे नही हैं, दूरस्थ गांव के लोग आज भी सड़क शिक्षा स्वस्स्थ जैसी मूलभूत सुविधाओं के कारण इस तरह की विकट समस्याओं से हर दिन मुखातिब होते हैं, ओर यहां मुद्दा ये सब होने के बजाए फटी जीन्स होता है,
स्थानीय लोगो का कहना है कि शासन प्रशांसन के लोगो के बड़े मंचो से विकास दावा सुनते समय उन्हें ऐसा लगता है कि उनका मजाक बनाया न रहा है उनकी इस तरह की परेशानियों की खिल्ली उड़ाई जा रही है, पूर्व मुख्य मंत्री से भी छेत्र में एक प्राथमिक चिकित्सा केंद की मांग रखी गयी थी लेकिन इंतजार करते करते इस छेत्र के लोगो ने कई अपनो को खोया है, कई लोगो ने अस्पताल पहुचने से पहले ही कंधों ओर ही दम तोड़ा है, ईरानी गांव में 1 सप्ताह पहले भी इस तरह की दुर्घटना के बाद समय पर इलाज न मिल पाने के कारण दो लोगों ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था,
विकास हो न हो लेकिन विकास दावे कही कम नही हुए हैं।