Home राजनीति बिजली पानी के बिलों में कटौती की मांग को लेकर फूंका सरकार...

बिजली पानी के बिलों में कटौती की मांग को लेकर फूंका सरकार का पुतला

17
1

गोपेश्वरः आम आदमी पार्टी ने बिजली ओर पानी के बिलों में कटौती किये जाने की मांग के लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आम आदमी की कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन और पुतला फूंका।

आदमी पार्टी बद्रीनाथ द्वारा उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बढ़ती बिजली के दामों के तहत सरकार का पुतला जलाया  तथा बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बीजेपी द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री देने का जो लॉलीपॉप जनता को दिया गया है वह केवल आम आदमी पार्टी के डर से किया गया है। उत्तराखंड राज्य निर्माण केबाद से ही बिजली उत्पादक राज्य रहा है। जिसके चलते राज्य में अभी तक 85 पावर प्रोजेक्ट चल रहे हैं परंतु इसका लाभ राज्य में अभी तक नहीं मिल पाया है

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली मुफ्त किये जाने की घोषणा का विरोध करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में विद्युत परियानाऐं संचालित हे रही है जब जल जंगल जमीन उत्तराखण्ड की है तो इसका लाभ भी सबसे पहले उत्तराखण्ड के लोगो ंको मिलना चाहिए। सरकार द्वारा 100यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के 2022 चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार को उत्तराखण्ड के लोगों की इतना चितां थी तो जब आम आदमी पाटी ने दिल्ली की तर्ज पर बिजली फ्री किये जाने के एजेण्डे पर काम करने की बात कही तो अब भाजपा सरकार इस मुददे को राजनीति मुददा बनाने में लगी है।
संगठन मंत्री कुलदीप सिंह नेगी पूर्व विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल भगवती मंडोली अनिल जोशी प्रमोद सा विनोद नेगी अंजना पोखरियाल आदि मौजूद थे

Comments are closed.