Home उत्तराखंड बद्रीनाथ उपचुनाव में काँग्रेस ने लखपत बुटोला को बनाया प्रत्याशी

बद्रीनाथ उपचुनाव में काँग्रेस ने लखपत बुटोला को बनाया प्रत्याशी

20
0

चमोली: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी ने बद्रीनाथ यूपी चुनाव में लखपत बुटोला को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है 10 जुलाई को बद्रीनाथ उप चुनाव मतदान की तिथि घोषित हो गई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी को अपना प्रत्याशी घोषित कर लिया गया था वहीं कांग्रेस पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का इंतजार कर रही थी सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बाटुला को प्रत्याशी घोषित कर लिया। राजेंद्र भंडारी के कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के शेष नेतृत्व और जनपद स्तरीय कार्यकर्ता और पदाधिकारीयो ने बद्रीनाथ उप चुनाव को प्रतिष्ठा का चुनाव बना दिया है वहीं राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने और उनको प्रत्याशी बनाए जाने से मल भाजपाई उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सीट से नेतृत्व बद्रीनाथ यूपी चुनाव में जीत की हुंकार भर रहे हैं अब देखने वाली बात होगी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के अलावा भी और कौन-कौन से दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरते हैं और 10 जुलाई को होने वाला मतदान किसके पक्ष में जाता है
लखपत बुटोला को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि बद्रीनाथ यूपी चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी ही जीतेगा इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष उषा रावत अरविंद नेगी योगेंद्र सिंह आनंद सिंह पवार आदि मौजूद रहे