- कार्यकर्ताओं ने प्रक्रिया रदद कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की उठाई मांग
गोपेश्वर। डाक विभाग में डाक वाहक और डाक वितरक पदों की भर्ती में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों की भर्ती का कांग्रेस ने विरोध किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से भर्ती की प्रक्रिया को रदद करते हुए पूर्व की प्रक्रिया के अनुसार स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग उठाई।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर डाक वाहक और डाक वितरकों की भर्ती प्रक्रिया की गई। ऐसे में चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में 95 फीसदी पदों पर बिहार और झारखंड के अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि पूर्व में उक्त पदों के लिये ग्रामीण स्तर पर भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाती थी। जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिल पाता था। ऐसे में अब कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार की इस प्रक्रिया का विरोध शुरु कर दिया गया है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने कहा कि इस प्रक्रिया से जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के अवसर कम हो गये हैं। वहीं चतुर्थ श्रेणी पदों में स्थानीय युवाओं को वरियता दिये जाने के नियम का भी सीधा उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से भर्ती प्रक्रिया रद्द नहीं की जाती तो पार्टी इसके खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन शुरु कर देगी। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, सुरेश डिमरी, अवतार सिंह रावत, अरविंद नेगी, विकास जुगरान, जयवीर नेगी, दीवान सिंह बिष्ट, सूर्य प्रकाश पुरोहित, संदीप नेगी आदि मौजूद थे।