Home उत्तराखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा और सरदार पटेल को याद कर मनाया किसान...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा और सरदार पटेल को याद कर मनाया किसान अधिकार दिवस

17
0
  • कार्यकर्ताओं ने धरना देकर नये किसान कानून रद्द करने की उठाई मांग

गोपेश्वर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस व भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर में किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धाजली देकर याद किया। जिसके बाद उन्होंने सरकार की ओर से देश में लागू किये गये नये किसान कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दिया।
गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत व ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार ने केंद्र सरकार ने किसान कानूनों में जहां बड़े व्यापारियों को खुली छूट दी है। वहीं किसानों के उत्पादों के विपणन के लिये एमएसपी की बाध्यता को जगह नहीं दी है। ऐसे में कानून किसी भी रुप में किसानों के लिये हितकर नहीं है। जिसे देखते हुए किसानों की ओर से कानूनों का विरोध किया जा रहा है। कहा कि देश में किसान के हितों को लेकर पार्टी व किसान संगठन विरोध कर रहे हैं। लेकिन प्रचंड बहुमत के चलते सरकार की ओर से किसानों और आम लोगों की मांग को भी अनदेखा किया जा रहा है। जो लोकतांत्रिक प्रणाली के लिये उचित नहीं है। कहा कि किसानों की मांगों पर कार्रवाई होने तक पार्टी की ओर से संघर्ष जारी रखा जाएगा। इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री प्रभाकर भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, अरविंद नेगी, जयवीर नेगी, मुकुल बिष्ट, दीवान सिंह, किशन सिंह पुंडीर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, अरुणा डंडवासी, भगत लाल, नरेद्र सिंह, अनीता नेगी, सुदर्शन शाह, रैजा चौधरी, उषा फरस्वाण, दीपक खनेड़ा, उदय सिंह रावत आदि मौजूद थे।