Home उत्तराखंड अधिकारी और कर्मचारियों ने एकता दिवस पर ली राष्ट्र की एकता, अखण्डता...

अधिकारी और कर्मचारियों ने एकता दिवस पर ली राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ

27
1

गोपेश्वर, 31 अक्तूबर (स.ह.)। चमोली में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रुप में मनाई गई। इस मौके पर शनिवार को प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से शपथ कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। वही इस दौरान यहां देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। जिसके चलते उनकी जयंती को एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है। देश के प्रत्येक व्यक्ति को उनसे प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व टीम भावन के साथ देशहित में कार्य करना चाहिए। वहीं जिला मुख्यालय पर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को देश की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। वहीं आईटीबीपी सुनील सहित जिले के ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों पर भी शपथ समारोह आयोजित किये गये।

 

Comments are closed.