Home उत्तराखंड गौचर नगर में मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिये 16सूत्रीय मांगों को...

गौचर नगर में मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिये 16सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस का धरना जारी

5
0

गौचर नगर क्षेत्र की 16 सूत्रीय बिभिन्न मांगों जो कि नगर क्षेत्र गौचर के साथ साथ नगर क्षेत्र गौचर से लगे बिभिन्न गांवों सारी,रानौ,क्वीठी,काण्डा,तोली, गैलुग,बमोथ,सूगी,करछूना कुमेडा,सरमोला, रानीगढ क्षेत्र,आदि गांवों की भी मूलभूत समस्याएँ हैं,इन 16 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज दिनांक 20 अगस्त को क्रमिक धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन कर रहे सभी का कहना था कि जब तक इन 16 सूत्रीय मागों पर शासन प्रशासन द्वारा जबतक सकारात्मक कदम नही उठाये जाते तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और इन सभी मागों को जनता से सहयोग के लिए तीन दिन बाद कुछ धरना प्रदर्शन कर्मि धरना स्थल पर रहेंगे और कुछ कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए प्रत्येक वार्डों में भ्रमण करते हुए जनता से सहयोग की अपील करेंगे साथ ही साथ इन 16 सूत्रीय मांगों को माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी को ज्ञापन प्रेषित कर सम्बधित अधिकारियों, व पटल पर रखने का आग्रह किया गया है साथ ही साथ बद्रीनाथ बिधायक लखपत बुटोली जी को ज्ञापन भेजा गया है बिधायक जी को भी इन मुद्दों को भी उठाने की बात कही गयी है आज धरना देने वालों में
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी मण्डलम अध्यक्ष जगदीश कनवासी, नगर महामंत्री महाबीर नेगी,जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी जिला उपाध्यक्ष एम एल टमटा ,जिला उपाध्यक्ष अर्जुन नेगी ,शिव लाल भारती युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली,लक्षमण पटवाल, बच्ची लाल शिवलाल भारती,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष एम एल राज,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी गजपाल नेगी, सुबेदार जीत सिंह बिष्ट,कैप्टन प्रताप सिंह खत्री , देबी प्रसाद नगेन्द्र बिनोद कुमार,पूरण नेगी,सुरेन्द्र शाह,बिजयराज, जिला महामंत्री हरीश नयाल, नेगी,सूरसिह नेगी, सुरेन्द्र शाह,अंकित कण्डारी, सूबेदार राजेन्द्र नेगी,पुष्कर लाल ,दीपक,किसन लाल मौजूद रहे