Home उत्तराखंड भारत का संविधान है लोकतंत्र की आत्मा: डॉ नेगी

भारत का संविधान है लोकतंत्र की आत्मा: डॉ नेगी

8
0

संविधान दिवस के अवसर पर गोपेश्वर महाविद्यालय में एक संगोष्ठी आयोजित की गई।

राजनीति विज्ञान विभाग के तत्तावधान में आयोजित संविधान दिवस को संबोधित करते हुए विभाग प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी ने कहा कि भारत का संविधान भारत के लोकतंत्र की आत्मा है और संविधान भारतीय जनता की आकांक्षाओं का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान सभा में तत्कालीन समय के विशेषज्ञ और प्रबुद्ध व्यक्ति रहे और उन्होंने एक अच्छा संविधान तैयार किया जो लागू होने 73 वर्षों बाद भी भारतीय नागरिकों को जीने की दिशा प्रदान कर रहा है।

गोष्ठी में जिला मतदाता जागरूकता अभियान के सह समन्वयक और अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि संविधान नागरिकों से यह अपेक्षा भी करता है कि वे जागरूक मतदाता बन लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त करें। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि वें शीघ्र अपना पंजीकरण मतदाता सूची में कराएं और मतदान कर नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करें।

कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीष मिश्रा द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया एवं इसकी विस्तृत व्याख्या की गई।

इस अवसर पर डॉ राजविलोचन नैथानी, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, जयदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।