Home उत्तराखंड महिलाये कराएंगी कार्बेट के दीदार, 50 महिलाओ का चयन के साथ...

महिलाये कराएंगी कार्बेट के दीदार, 50 महिलाओ का चयन के साथ ट्रेनिंग शुरु

21
1

रामनगर: रसोई के काम से निकलकर महिलाएं अब कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटको को वन्यजीवों का दीदार कराएंगी। इसके लिए महिलाओ के एक दल की ट्रेनिंग देहरादून में शुरू होने जा रही है। महिलाएं अब कॉर्बेट में आपको अगले सीजन से जिप्सी चलाते हुए नजर आएंगी। यह महिलाएं सोमवार को इसके लिए प्रशिक्षण लेने देहरादून को रवाना हो गई हैं। ट्रेंनिग लेने वाली यह महिलाएं इस काम के लिए काफी उत्सुक नजर आईं। ट्रेनी जिप्सी ड्राइवर प्रियंका कहती हैं कि उन्हें खुशी है कि अब वह चूल्हे चौके से इतर स्टेयरिंग सम्हालने जा रही हैं। जहां वह देश-विदेश से आये टूरिस्ट को कॉर्बेट भ्रमण कराएंगी। यह उनके लिए कमाल का अनुभव होगा। सुनीता बुधलाकोटी कहती हैं कि वह गैबुआ गांव की निवासी हैं। यह कदम उनके सपनो को पंख लगने जैसा ही है। अब छोटी-छोटी जरूरतों के लिए उन्हें दूसरे का मुंह नही देखना होगा।

कॉर्बेट के डायरेक्टर की यदि माने तो तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कॉर्बेट में 50 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए जिप्सी ड्राइवर के रूप में रखने की घोषणा की थी। इसी क्रम में 50 महिलाओं का चयन कर लिया गया है। पहले दल में 25 महिलाएं ट्रेनिंग के लिए भेजी गई हैं। जो ट्रेनिंग के बाद अगले सीजन से जिप्सियां चलाती नजर आएंगी।

 


देश के किसी भी नेशनल पार्क या अभ्यारण्य में महिलाओं को जिप्सी चलाते हुए देखने का यह पहला मौका होगा। जहां रसोई से निकलकर महिलाएं वन्यजीवों के बीच पर्यटको को घुमा रही होंगी। जो वाकई दिल को सुकून देने वाला अनुभव होगा।

Comments are closed.