Home Uncategorized 17दिन बाद नीति घाटी में तमक के पास मार्ग हुआ सुचारू

17दिन बाद नीति घाटी में तमक के पास मार्ग हुआ सुचारू

19
0

17दिन बाद नीति घाटी में तमक के पास मार्च हुआ सुचारू
जोशीमठः भारत चीन सीमा को जोडने वाली सडक को खोलने मे बीआरओ को मिली सफलता, 17दिन बाद मार्ग सुचारू होने से प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए हेली सेवा शुरू की थी।

रविवार को चमोली जिले के सीमान्त क्षेत्र नीति घाटी सडक तमक के पास सुचारू होने के बाद ग्रामीण और प्रशासन ने राहत की सांस ली, तमक के पास चटटान टूटने से 17दिनों से मार्ग अवरूद्ध था, लगातार चटटान टूटने के कारण बीआरओ को सडक से मलबा हटाने में चुनौतियों का सामना करना पडा। इस दौरान सीमान्त घाटी के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाने के कारण लोगों में शासन और प्रशासन के खिलाप नाराजगी देखने को मिली थी क्षेत्र में व्यवस्था बहाली के लिए क्षेत्रीय लोगों ने जोशीमठ तहसील में आमरण अनशन भी किया था। वहीं प्रशासन की ओर से आपाकालीन स्थितियों को देखते हुए हेली सेवा भी बहाल की गई थी, जिसमें स्वास्थ्य सबन्धी ओर बच्चों महिलाओं ओर बुजुर्गो को प्राथमिकता में रखा गया था। उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि तमक के पास सडक सुचारू कर ली गई है यहंा पर वाहनों के आवाजाही के समय विशेष ख्याल रखा जा रहा है और एक एक कर वाहनों को पार करवाया जा रहा है क्योंकि चटटान से अभी भी पत्थर गिर रहे है।
वहीं स्थानीय प्रतिनिधि लक्षमण सिंह बुटोला का कहना है सडक खुलने के बाद आवाजाही के लिए कुछ हद तक लोगों केा राहत जरूर मिलेगी लेकिन तमक के पास आवाजाही करने में जोखिम बना हुआ है