Home उत्तराखंड वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बडी जंग के लिए वृहद स्तर...

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बडी जंग के लिए वृहद स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन जारी

23
0

चमोली :वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बडी जंग के लिए वृहद स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन जारी है। कोरोना वॉरियर्स यानी स्वास्थ्य कर्मियों को वरीयता पर इसकी पहली डोज दी जा रही है। चमोली जनपद में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अभी तक जनपद में वैक्सीन की खुराक लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में कही कोई गंभीर प्रभाव नही मिला है। टीका लगावाने के बाद सभी हेल्थ वर्कर सामान्य रूप से अपना काम कर रहे है। स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण अभियान में भी तेजी आ रही है।


पहले चरण में जिले में कार्यरत 3850 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें से 1557 स्वास्थ्य कर्मियों को अभी तक टीका लगाया जा चुका है। सभी बूथों पर वैक्सीनेशन कार्य तेजी से चल रहा है। जिला अस्पताल गोपेश्वर में 80 प्रतिशत, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में 79 प्रतिशत, नारायणबगड में 80 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिला अस्पताल में 361 में से 288, उप जिला चिकित्सालय में 573 में से 451 तथा नारायणबगड में 345 में 283 स्वास्थ्य कार्मियों को टीका लगाया जा चुका है। जोशीमठ में 462 में से 232 तथा घाट में 301 में से 217 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है। यहाॅ पर वैक्सीनेशन कार्य अभी जारी है। जबकि गैरसैंण व थराली में 02 फरवरी से तथा देवाल व पोखरी में 3 फरवरी से कोविड वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा, सीएमएस डा0 जेएस चैफाल, एसीएमओ डा0 एमएस खाती, एसीएमओ डा0 उमा रावत सहित सभी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कोविड वैक्सीन लगा चुके है। इन चिकित्सा अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीका लगाने के बाद किसी तरह से कोई परेशानी नही हुई है और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य है तथा पहले की तरह सामान्य रूप से काम कर रहे है। टीका एकदम सुरक्षित है। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नही है। महामारी को खतम करने के लिए सभी को टीका अवश्य लगाना चाहिए।
वही जिला स्तर पर दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण हेतु भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए 22 केन्द्र बनाए गए है। दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए आईटीबीपी के 2533, सीआईएसएफ के 129, एसएसबी के 244, पुलिस के 1075, होमगार्ड के 361, नगर निकायों के 377, राजस्व के 247 तथा जेल के 34 कार्मिकों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है तथा 31 जनवरी तक छूटे हुए कार्मिकों का डेटा पोर्टल पर अपलोड कर लिया जाएगा।