Home उत्तराखंड राष्टीय मतदाता दिवस पर क्रास कन्ट्री दौड का आयोजन,मयंक,टैमी, दिगम्बर, मेघा ने...

राष्टीय मतदाता दिवस पर क्रास कन्ट्री दौड का आयोजन,मयंक,टैमी, दिगम्बर, मेघा ने मारी बाजी

35
0

चमोली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर खेल विभाग द्वारा खेल मैदान से घिंघराण तक क्रास कन्ट्री दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मनोज भण्डारी ने किया। बालक वर्ग के अण्डर 12 में जीआईसी ग्वाड देवलधार के मयंक दीप ने प्रथम जीआईसी बैरांगना के कृष्णा विष्ट द्वितीय व अभिषेक ने तृतीय स्थान, बालक वर्ग अण्डर 14 में प्रेम शान्ति एकेडमी गोपेश्वर के आयुष फरस्वाण ने प्रथम क्राइस्ट एकेडमी कोठीयालसैंण के अभिनव ने द्वितीय, जेम्स एकेडमी गोपेश्वर के मयंक ने तृतीय स्थान, बालक वर्ग अण्डर 17 में पीस पब्लिक स्कूल के दिगम्बर कुंवर ने प्रथम जीआईसी बैरांगना के अमन ठाकुर ने द्वितीय केवी के समीर विष्ट ने तृतीय तथा बालक ओपन वर्ग जीआईसी बैरांगना के रोहित राणा ने प्रथम जीआईसी गोपेश्वर के चन्दन नेगी ने द्वितीय, जीआईसी ग्वाड देवलधार के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं बालिका वर्ग के अण्डर 14 में जीआईसी डुग्री मैकोट की टैमी ने प्रथम, पीस गोपेश्वर की सृष्ठि नेगी ने द्वितीय, जीआईसी बांजबगड़ की दिव्या नेगी ने तृतीय, बालिका ओपन वर्ग में पीजी कॉलेज गोपेश्वर की मेघा ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना की ईशा बर्त्वाल ने द्वितीय तथा जीआईसी बैरासकुण्ड की तनुजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को पुरस्कार वितरित करने के साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों, प्रतियोगिता के निर्णायकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी।

Previous articleमतदाता दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ
Next articleमहिला पुलिसकर्मियों की कार्यशाला आयोजित कर कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 का पाठ पढाया गया