Home उत्तराखंड कोविड-19 की लड़ाई में सरकार असफल -राजेन्द्र भंडारी

कोविड-19 की लड़ाई में सरकार असफल -राजेन्द्र भंडारी

34
0

गोपेश्वर: कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उत्तराखंड में भाजपा की टीएसआर-1 व टीएसआर-2 की सरकार कोविड-19 पर पूरी तरह विफल रही है, उन्होंने कहा कि सरकार की निरंकुशता के कारण आज जनपद चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्व0 नरेन्द्र सिंह भण्डारी जिला चिकित्सालय में कोविड-19 महामारी बीमारी से बचाव के लिए जनपद के वासियों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिला चिकित्सालय जो मात्र 80 बेड के साथ संचालित हो रहा है, उसमें भी जनपद वासियों को इस महामारी में सीटी स्केन, RT PCR की जाँच के उचित संसाधन व विशेषज्ञ न होने के अभाव में अन्यत्र अस्पतालों में ईलाज के लिए दोडना पड रहा है, उन्होंने ये भी कहा कि यदि आज जिला मुख्यालय में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जिस बेस अस्पताल का शासनादेश जारी कर स्वीकृति के साथ रेशम विभाग की 1.41हेक्टेयर (70 नाली) भूमि कुछ शर्तों के साथ हस्तान्तरित कर शासन से प्रशासनिक एव वित्तीय राशि के रूप में बेस अस्पताल के लिए ₹ 67.34 लाख की टोकन मनी धनराशि स्वीकृति होने के बावजूद भी भाजपा के विधायकों व राज्य सरकार ने राजनीतिक द्वेष भावनाओं के कारण लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर बेस अस्पताल का संचालन इसलिए नहीं किया कि कहीं उसका श्रेय पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी जी व पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को न जाए। उन्होंने कहा कि यदि तत् समय सरकार बेस अस्पताल का संचालन करती तो गरीब परिवारों को अपने ईलाज के लिए कहीं और जाने के वजाय यहीं पर अपना ईलाज होता, भण्डारी ने कहा कि यदि आज बेस अस्पताल प्रारम्भ हुआ रहता यो भविष्य में उक्त बेस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता था, वहीं गरीब परिवारों के बच्चों को भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश/दाखिला कर एमबीबीएस की पढाई कर डाँक्टर बनते, उन्होंने कहा कि यदि बेस अस्पताल होता तो कोविड-19 महामारी में कोरोना की RT PCR की जाँच भी यहाँ होती, उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सीटी स्केन मशीन के साथ विशेषज्ञ की तैनाती करें व जनपद में कोरोना जाँच RT PCR की जाँच के लिए समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उच्च तकनीकी मशीनें व विशेषज्ञों की तैनाती कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें।