Home उत्तराखंड कोरोना जागरूकता को लेकर नीति घाटी में 2दिवसीय शिविर

कोरोना जागरूकता को लेकर नीति घाटी में 2दिवसीय शिविर

19
0

नीती-माणा घाटी के 38 गॉवो में करोना संक्रमण के प्रति दो दिवसीय जागरूकता अभियान मेहर फाउंडेशन तथा कार्मिक रिसर्च सेंटर ,स्वाद संस्था दिल्ली व नीती माणा कोविड-19 टीम चमोली के संयुक्त तत्वधान में सफलता पूर्वक संचालित किया गया,जिसमे जागरूकता के साथ साथ मेहर फाउंडेशन के द्वारा मेडिकल

किट,आक्सीजन सिलेंडर,आक्सो मीटर,थर्मामीटर,सैनीटाइजर व मास्क आदि नीती घाटी के प्रत्येक गॉव के ग्राम प्रधान/सरपंच/आशा कार्यकर्ती/युवक मंगल दल अध्यक्ष को उपलब्ध कराई गई। इस दो दिवसीय अभियान में मेहर फाउंडेशन से श्री शेखर जी व उनकी टीम, कोविड-19 टीम चमोली के सदस्य श्री डी0एस0 खाती अधीक्षण उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन, DY CMO चमोली डॉ0 एम0एस0खाती,डॉ त्रिलोक सिंह रावत, श्री मोहन सिंह राणा पी0डब्ल्यू0ड़ी0,श्री बैशाख सिंह रावत अध्यापक,श्री धन सिंह बिष्ट अध्यापक, प्रो0 नन्दन सिंह रावत, श्री लक्ष्मण सिंह डुंगरियाल, पुष्कर सिंह राणा प्रधान क़ागा गरपक व उदय सिंह रावत द्रोणागिरी आदि शामिल थे। नीती घाटी के समस्त क्षेत्र वासी संक्रमण काल के इस संकट की घड़ी में मेहर फाउंडेशन द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए बहुत बहुत आभार व धन्यवाद ज्ञापित करती है।