Home उत्तराखंड उतराखण्ड के धामों में कपाट खुलने से 15 दिनों तक नही होंगे...

उतराखण्ड के धामों में कपाट खुलने से 15 दिनों तक नही होंगे वीआईपी दर्शन:मुख्य सचिव

7
0

देहरादून: उत्तराखंड के चार धामों के कपाट 10 में से खुलने शुरू हो जाएंगे जिसमें गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ है। सभी धामो के कपाट खुलने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। इस बीच मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक ऐसा आदेश जारी किया है जिससे कहीं ना कहीं आम श्रद्धालुओं में खुशी नजर आ रही है। उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खुलने हैं। इस दौरान जहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु धामो में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं वहीं वीआईपी और वीवीआइपी के दौरे भी इस दौरान बड़ी संख्या में लगते हैं ,शासन और प्रशासन यात्रा व्यवस्थाओं के बजाय वीआईपी के सत्कार और दर्शनों की व्यवस्थाओं में लग जाते हैं, जिसका सीधा प्रभाव आम श्रद्धालुओ पर पड़ता है। मुख्य सचिव के आदेश में कपाट खुलने की तिथि से और 15 दिनों तक किसी को भी विशेष दर्शन नहीं करवाए जाएंगे जिससे जहां यात्रा व्यवस्था में लगे प्रशासन के लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं आम श्रद्धालुओं ने भी मुख्य सचिव की इस आदेश की सराहना की है।