Home उत्तराखंड आगाज संस्था ने जिला अस्पताल में दी जीवन रक्षक दवाईयां और स्वास्थ्य...

आगाज संस्था ने जिला अस्पताल में दी जीवन रक्षक दवाईयां और स्वास्थ्य सामग्री

29
0

कोरानाकाल अभि खत्म नहीं हुआ आज भी सामाजिक संगठन लगातार कोरोना से निपटने के लिए दवाई और जरूरी सामान वितरण कर रहे हैं सामाजिक संस्था आगाज फैडरेशन की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चमोली को तीन लाख 20 हजार रुपये मूल्य की जीवनरक्षक दवायें और स्वास्थ्य सामग्री गुरूवार को उपलब्ध करायी गयीं। सामाजिक संस्था आगाज फैडरेशन पीपलकोटी की देहरादून की समाजसेवी एवं ह्यूमैनिटेरियन संगठनों अमाया ;सोशियल सर्विस इनीशिएटिवद्धए देहरादून राउंड टेबल और देहरादून लेडीज सर्कल के माध्यम से लगभग तीन लाख 20 हजार रूपये मूल्य की चिकित्सा सामग्री स्वास्थ्य विभाग चमोली को उपलब्ध कराई गयी।
सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत और आगाज फैडरेशन के अध्यक्ष जेपी मैठाणी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चमोली की ओर से सात जून 2021 को सर्जिकल आइटम और दवाओं की आवश्यकता के संदर्भ में पत्र दिया गया। उसके अनुसार संस्था की ओर से 20 आवश्यक दवाए इंजेक्शन और सूक्ष्म उपकरण जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराये गये।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉण् जीएस राणा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं की ओर से इस प्रकार के सहयोग से कोविड जैसी महामारी के बुरे प्रभावों को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने इस कार्य के लिए आगाज फैडरेशन और उनके सहयोगी संगठनों को धन्यवाद दिया। बाल रोग चिकित्सक डॉण् मानस सक्सेना ने कहा कि आज के इस दौर में बच्चों के लिए ये दवाएं जीवनरक्षक साबित होंगी। इस अवसर पर डाण् जेएस चुफालए डिप्टी सीएमओ डॉ एमएस खातीए डॉ बीपी सिंहए डॉण् उमा रावतए फार्मेसिस्ट पातंजलि पुरोहितए आगाज के कार्यक्रम समन्वयक जयदीप किशोरए क्षेत्रीय कार्यकर्ता धीरज कुमार आदि मौजूद थे।