Home Uncategorized 11 सूत्री मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल जारी

11 सूत्री मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल जारी

21
0

11 सूत्री मांगों को लेकर पर्यावरण मित्रों की हड़ताल जारी शहर में जगह जगह लग गया है कूड़े का अंबार स्थानीय लोगों ने भी परेशानी से निजात पाने के लिए पर्यावरण मित्रों की मांग पूरी किए जाने को लेकर की अपील

-देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगर पंचायत थराली में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी आज से हड़ताल पर चले गए हैं सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों पर आवाज उठाते हुए अनिश्चित काल के लिए कार्य बहिष्कार का एलान किया है हालांकि उत्तराखंड के कई शहरी निकायों में सोमवार से ही सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं लेकिन थराली में गुरुवार से सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार और हड़ताल पर जाने का एलान करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है जिसके चलते न तो गुरुवार की सुबह नगर क्षेत्र थराली में झाड़ू लगा और न ही नगर पंचायत के कूड़ेदानों से कूड़ा उठाया गया ,नगर की सड़कों पर कूड़ा बिखरा पड़ा है
वहीं हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों ने मांगे पूरी न होने की दशा में हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया है ,सफाई कर्मी दैनिक वेतनभोगी की बजाय पूर्ण नियुक्ति, पेंशन और निकायों द्वारा दिये गए आवासों पर मालिकाना हक के साथ ही मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन कर आश्रित को भी नोकरी की मांग पर अड़े हुए हैं इसके साथ ही सफाई कर्मियों का कहना है कि कोरोनकाल में सभी सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर नगर की साफ सफाई में जुटे रहे बावजूद इसके उनके बीमे की व्यवस्था सरकार कर पाई है
बहरहाल देखना होगा कि सरकार कब तक सफाईकर्मियों की इस मांग पर गौर फरमाती है मुकेश बाल्मीकि सफाई कर्मी
सीमा देवी सफाई कर्मी
-सचिन कुमार सफाई कर्मी नगर