चमोली जिले में सोमवार से 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है जिला प्रशासन की तरफ से चमोली में 3 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें थराली करणप्रयाग और गोपेश्वर है।
एसीएमओ डॉ एमएस खाति द्वारा बताया गया कि सोमवार को 700 लोगों को टीके लगाने हेतु शेड्यूल्ड किया गया है थराली में 200 करणप्रयाग में 200 और जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 300 लोगों को शेड्यूल किया गया है उन्होंने बताया कि आगे के लिए पूरे जिले भर में अन्य सेंटरों को भी खोला जाएगा जहां पर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करवाया जा सके युवा भी बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं।
बाईट मनीष तिवारी