Home Uncategorized मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कार्यो...

मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कार्यो की प्रगति समीक्षा की

8
0

चमोली
प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सीनेशन कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि देशभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड की रोकथाम के लिए प्रदेश में प्रोएक्टिव होकर कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी जिलाधिकारी अपनी तैयारियां चाक चैबंद रखें। सभी जनपदों में टेस्टिंग बढ़ाई जाएं। साथ ही, कंटेनमेंट जोन में शतप्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए। होटल, रेस्टोरेंट सहित भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए सबसे प्रभावी उपाय कोरोना के प्रति जागरूकता ही है। इसलिए सभी लोगों को जागरूक बनाकर इसके संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि गणमान्य लोगों की ओर से भी आमजन को जागरूक किए जाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्रदेश भर में आइईसी कैंपेन चलाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता अभियान में युवाओं पर विशेष फोकस किया जाए।

प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे ने मुख्य सचिव को जिले में कोविड-19 की रोकथाम के किए जा रहे कार्यो के बारे विस्तृत जानकारी दी। बताया कि जनपद में हेल्थ केयर वर्कर का 92.6 प्रतिशत तथा फ्रंट लाइन वर्कर का 83.8 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है। कहा कि गांव गांव में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। विगत 9 अप्रैल तक 45 या इससे अधिक उम्र के 52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। कोविड-19 संकमण की रोकथाम के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार चन्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जीएस राणा, एसीएमओ डा0 उमा रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।