जोशीमठ: मन में कुूछ करने की ठान लें तो हर चुनौती आसान लगती है, जोशीमठ विकास खण्ड के पांडुकेश्वर गांव के राहुल ने ने 18 हजार 399 फीट की ऊंचाई पर स्थिति माणा पास साइकिल से पहुंचकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। राहुल ने इससे पहले गुप्तखाल ट्रैक पहुंचकर नाम रोशन किया था। जिसके चलते उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है।
पाडुकेश्वर गांव निवासी राहुल मेहता ने बीती 20 जुलाई को बदरीनाथ धाम से 52 किमी लम्बा दुरुह साइकिल ट्रैकिंग अभियान शुरु किया था। जिसे दो दिनों में पूर्ण कर वे वीरवार को बदरीनाथ लौट आये हैं। राहुल ने बताया कि अभियान के पहले दिन बदरीनाथ धाम से घसतोली पहुंचे। जहां आईटीबीपी के जवानों अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। दूसरे दिन उन्होंने घस्तोली से माणा पास की दूरी तय कर वीरवार को वे सकुशल बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं। उनका कहना है इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढावा देना है। राहुल की इस कामयाबी पर उनके परिजनों के साथ ही क्षेत्र को लोगों ने खुशी व्यक्त की है। चेज हिमालय के सीईओ विमल मलासीए गढभूमि एडवेंचर के सीईओ हीरा सिंह गढ़वालीए रूपकुण्ड ट्रैकिंग एजेंसी के सीईओ देवेन्द्र पंचोली नें राहुल की सफलता पर बधाई दी है।
Comments are closed.