जोशीमठ- जिले में लगातार मूसलाधार बारिस के चलते ऋषिगंगा का जल स्तर बढ गया है जिससे रेणी गांव के लोगों में दशहत का माहौल बन गया लोग सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हो गये हैं। पिछले कई दिनों से जिले में रूक रूक कर बारिस हो रही है। रैणी गांव के पास नीति मलारी हाईवे 40मीटर ध्वस्त हो गया था और सडक से लगो कई मकानों के साथ गांव मंे दरार आ गई ऐसे में प्रशासन की टीम भी लगातार गांव वालों से संपर्क में और विस्थापन के साथ ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों के लिए प्रकिया में लगी है तहसील प्रशासन की टीम लगातार मौके पर लोगों से समाधान के लिए वार्ता कर रहे हैं बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भटट नंे भी गांव में पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए शासन और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि रेणी गांव के 12परिवारों को पहले विस्थापन हेतु कार्यवाही की जा रही है।
लेकिन ऋषि गंगा का जल स्तर लगातार बढने से ग्रामीण दहशत में है।
Comments are closed.