Home उत्तराखंड सांप के साथ खिलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी ,सांप के काटने...

सांप के साथ खिलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी ,सांप के काटने से हुई मौत

7
0

चमोली : सांप के साथ खिलवाड़ करना शख्स को पड़ा भारी ,सांप के काटने से हुई मौत नगर पंचायत नंदप्रयाग के मुनयाळी में एक घर में सांप घुस गया था जिसके बाद स्थानीय लोगो के साथ निपाली मूल क कालिया (ऑरेंज टीशर्ट पहने हुए है ) नाम का व्यक्ति भी मौके पर पहुंचा और सांप को पकड़ने में लग गया, इस व्यक्ति ने सांप को पकड़ने में सफलता भी हासिल क्र ली लेकिन भीड़ को देखकर अति उत्साह में सांप से खिलवाड़ करने लगा सांप को गले में लटका लिया और कभी कुछ इतना ही नहीं व्यक्ति ने सांप के मुँह में हाथ डाल लिया जिसके बाद सांप ने उसका हतः काट लिया
स्थानीय लोगो द्वारा काफी समझाने के बाद उसने सांप को नंदाकिनी नदी में दाल दिया लेकिन जब वह नंद प्रयाग पुल के समीप पहुंचा तो बेहोश हो गया स्थानीय लोगो क कहना ह की सांप के जहर के असर से बेहोश हुवा बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया जहां उसके मौत की सूचना है
स्थानीय लोगो क कहना है की यह व्यक्ति नेपाली मूल क था पिछले 8-10 वर्षो से यही रहता था

Previous articleपहाड जैसी दुश्वारियां!– जान हथेली पर रखकर ग्रामीणों नें गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल..
Next articleपरमजीत हंगरी में आयोजित. एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व