पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है राम गंगा के किनारे बसे अगर चट्टी के पास रहने वाले 13 परिवार खतरे की जद में आ गए, सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है
रामगंगा नदी उफान पर होने से लोहा पटी का आगर चटी गांव आया चपेट में, प्रशासन से मदद की लगाई गुहार
चमोली जिले के गैरसैण ब्लाक के लोहा पटी के आगर चटी गांव के 13 परिवार रामगंगा नदी के उफान पर आने से चपेट में आ गए है। तिला राम, बलवत रावत, संजय सिंह, बचन सिंह, राकेश सिंह, ललीत कुमार, गोविद सिंह का कहना है कि गुरूवार से लगातार हो रही बारिश के कारण रामगंगा नदी उफान पर आ गई है। जिससे नदी का पानी घरो तक पहुच गया है। दो दिनों से गांव में कोई भी सोया नहीं है। दिन में बारिश का कहर सता रही है तो रात को नदी उफान से सहमे हुए है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।