Home उत्तराखंड झिंझि गांव के दिलगुना तोक में संदिग्ध परिस्थितयो में पेड़ से लटका...

झिंझि गांव के दिलगुना तोक में संदिग्ध परिस्थितयो में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

207
0

चमोली: इराणी ग्राम सभा के झींजी गांव के दिलगुना तोक संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ की टहनी से युवती का शव लटका मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
राजस्व पुलिस के अनुसार 10 दिसम्बर2023 को झींजी गांव की 22 वर्षीय पिंकी पुत्री श्री सुरेन्द्र नाथ घर से लापता हो गयी थी जिसकी लिखित रिपोर्ट कैलाश कुमार जो कि युवती का भाई है द्वारा राजस्व उप निरीक्षक गोना को दी गई, मामले की संदिग्धता को देखते हुए राजस्व पुलिस ने मामला रेगुलर पुलिस को स्थान्तरित हुआ, परिजन 11दिसम्बर से ही युवती की खोज बीन में जुटे थे रविवार को झींजी गांव के महिला पुरुष युवती को खोजने में जुट गए। इस दैरान युवती का शव संदिगध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद थाना चमोली से पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
युवती के परिजनों ने लड़की की हत्या आशंका जताई ओर आरोपियों को सजा की मांग की है।
थाना अद्ययक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना की गई है और मामले में गहनता से जांच करते हुए अग्रिम करवाई की जाएगी।