Home उत्तराखंड कर्णप्रयाग कूड़ा डंपिंग मामले में मीडिया रिपोर्ट के बाद जागा प्रशासन,

कर्णप्रयाग कूड़ा डंपिंग मामले में मीडिया रिपोर्ट के बाद जागा प्रशासन,

28
0

कर्णप्रयाग: चमोली जिले की चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी नगरपालिकाओ का कूड़ा मुख्य मार्गो ओर अलकनन्दा नदी में गिराये जाने की शिकायतें प्रशासन से कोर्ट तक लोगो ने की लेकिन प्रशासन ने कभी गम्भीरता से नही लिया लेकिन पिछले दिनों वाराणसी से आये एक व्यक्ति ने कर्णप्रयाग नगरपालिका के मुख्य द्वार पर कूड़े के अंबार को लेकर चमोली प्रशासन और नगरपालिका के साथ विधायक सांसद को मामले में जमकर कोसा। जिसके बाद प्रभारी जिलाधिकारी चमोली ने नगरपालिका के साथ संयुक्त निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई व्यवस्थाओं और कर्णप्रयाग नगरपालिका के कूडा डम्पिंग यार्ड से नदी में कूड़ा डालने की शिकायत को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। डम्पिंग यार्ड से सीधे नदी मे कूडा डाले जाने की शिकायत निराधार पाई गई। नदी किनारे प्रोटेक्शन वाल बनी है, जिससे कूडा नदी में नही जा रहा है। डम्पिंग यार्ड में कूडे का सेग्रिगेशन और ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है। इसके अलावा कर्णप्रयाग नगरपालिका का नया डम्पिंग यार्ड भी तैयार हो चुका है।

जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को कडी हिदायत दी है कि किसी भी दशा में कूडा नदी में न जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि डम्पिंग यार्ड में क्षमता से अधिक एकत्रित कूडे को नए डम्पिंग यार्ड में शिफ्ट करते हुए तत्काल उचित निस्तारण करें और प्रतिदिन फोटोग्राफ सहित इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। हिदायत दी कि कूडे का उचित तरीक़े से निस्तारण न किए जाने पर संबधितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कडी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। नए डम्पिंग यार्ड में संचालित कार्याे में देरी एवं साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर डीएम ने नगरपालिका के सफाई निरीक्षक और कनिष्ठ अभियंता का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य सर्वाेपरि है। कूडे से किसी प्रकार का प्रदूषण व गंदगी न फैले, इस बात का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, प्रभारी अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण सहित नगर पालिका के कार्मिक मौजूद थे।