Home उत्तराखंड कोरोना संक्रमण से 1 ब्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

कोरोना संक्रमण से 1 ब्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

21
0

चमोली जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है शुक्रवार को चमोली जिले में 21 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई जनपद में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 71 पहुंच रही है जिले में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी है। जिले में शुक्रवार को 21 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। ऐसे में अब जिले में सक्रीय संक्रमित मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है।
जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि वीरवार को देर रात्रि सीएचसी जोशीमठ से बचन सिंह नाम का व्यक्ति गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचा था। इस दौरान सीएचसी जोश्ीमठ से भेजी गई एनटीजेन टेस्ट में उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव थी। जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा उसे भर्ती कर दिया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसका ट्रूनेट टेस्ट करवाया गया। जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई। जिस पर चिकित्सकों द्वारा उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरु की गई। इसी दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं जिले में विभिन्न चिकित्सालयों में की गई जांचों में 21 नई संक्रमितो की पहचान की गई है। शुक्रवार को गोपेश्वर में 6, घाट व पोखरी में 4-4, कर्णप्रयाग में 2, नारायणबगड, सिद्वोली, भटोली में 1-1 तथा यूपी से आए 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 3532 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3461 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 172 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 77321 व्यक्तियों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 64851 सैंपल नेगेटिव तथा 3532 सैंपल पॉजिटिव मिले और 316 लोगों की रिर्पोट आनी बाकी है।