Home उत्तराखंड नंदप्रयाग-घाट सड़क पर निकासी की जल भराव से तालाब बनी सड़क

नंदप्रयाग-घाट सड़क पर निकासी की जल भराव से तालाब बनी सड़क

31
0

घाट ब्लॉक की लाइफ लाइन पर आवाजाही बनी खतरनाक

गोपेश्वर:  लोनिवि कर्णप्रयाग की लापरवाही के चलते नंदप्रयाग-घाट सड़क पर इन दिनों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। सड़क पर पानी की निकासी की सुमचित व्यवस्था न होने से कई स्थानों पर सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। वहीं तेफना गदेरे में छोटे वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुइ है। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों से सड़क के सुधारीकरण की मांग उठाई है।

बता दें कि नंदप्रयाग-घाट सड़क घाट ब्लॉक को यातायात से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है। जिसकी रख-रखाव का जिम्मा लोनिवि कर्णप्रयाग के पास है। लेकिन यहां विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जहां मंगरोली में नाली निर्माण न होने से सड़क इन दिनों हुई बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गई है। वहीं तेफना गदेरे में बीते दिनों आया मलबा जस का तस पड़ा हुआ है। विभाग की ओर से यहां मलबे का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया गया है। जिससे यहां छोटे वाहनों की आवाजाही यहां खतरनाक बनी हुई है। स्थानीय निवासी दीपक कंडेरी, संजय, गुड्डू राजा, प्रभाकर, कुंवर सिंह और नरेंद्र कठैत का कहना है कि सड़क पर निकासी नालियों के न होने से सड़क में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं कई स्थानों पर काजवे न होने से बरसाती गदेरों का मलबा सड़क पर अटक रहा है। जिससे यहां वाहनों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। इधर, लोनिवि के एई पीसी जोशी का कहना है कि नंदप्रयाग-घाट सड़क पर हो रही दिक्कतों को तत्काल दिखवाया जाएगा। वाहनों की आवाजाही में हो रही दिक्कतों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।