Home उत्तराखंड केदानाथ मार्ग पर मृतकों की संख्या पहंची4, देर रात मलबे की चपेट...

केदानाथ मार्ग पर मृतकों की संख्या पहंची4, देर रात मलबे की चपेट में आये थे तीर्थ यात्री

13
0

रूद्रप्रयागः देर रात हुई भारी बारिस के चलते केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग मुनकटिया के पास कई तीर्थ यात्री मलबे की चपेट में आ गये, घटना के बाद एसडीआरएफ एनडीआरएफ जान जोखिम में डालकर मौके पर पहुंची, एसडीआरएफ एनडीआरएफ ने तीन घायलों एवं एक शव का रेस्कूयू किया, सुबह एक बार फिर से प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया, रूद्रप्रयाग प्रशासन के अनुसार अब तक 4शवों को बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू कार्य जारी है।
व्यापार संग अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला ने प्रशासन की कार्यप्र्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनप्रयाग केदारनाथ मार्ग पर स्थितियां अभी सामान्य नहीं हुई है, कम बारिस में भी बडा भूस्खलन हो सकता है जिससे जानमाल का बडा नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन के द्वारा इतनी बारिस के बावजूद भी तीर्थ यात्रियों को जोखिम में भेजा जा रहा है, रात को यात्रा पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।