Home उत्तराखंड फरार कैदी को पकडने के लिए सर्च अभियान जारी

फरार कैदी को पकडने के लिए सर्च अभियान जारी

18
0

चमोली: जिलाकारागार पुरसाडी से फरार कैदियों को लेकर पुलिस का सर्च अभियान जारी है। पुलिस उपाधिक्षक चमोली आशीष भारद्वाज लगातार टीम के साथ सर्च अभियान में जुटे हुए हैं। 1सितंबर को जिलाकारागार पुरसाडी से दो कैदी फरार हो गये थे जिसकी सूचना जेल प्रशासन द्वारा जिला पुलिस और प्रशासन को दी गई जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सर्च अभियान चलाया। निकवर्ती क्षेत्रों में भी इसकी सूचना दी गई। इस दौरान पलेठी ग्रामवासी आनन्द के सहयोग से पुलिस ने दीपक राणा नाम के फरार कैदी को गिरफतार कर लिया वहीं आजीवन कारावास की सजा काट रहा नवीन अभी भी पुलिस की गिरफत से बाहर है। ऐसे में शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक आश्ीाष भारद्वाज ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों के साथ एक बैठक की जिसमें सभी क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि नवीन रांगतोली निवासी है तो ऐसे में संशय है कि वह इसी क्षेत्र में हो सकता है। सभी जनप्रतिनियों से अपील कि गई कि नवीन को लेकर किसी भी तरह की सूचना अगर मिलती है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाय ताकि अपराधी को पकडा जा सके।इस दौरान ग्राम प्रधान लासी नयन कुंवर, सुरेन्द्र रावत, नीरज बिष्ट, रोशन चन्द्र, राजेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान सेमडंुगरा, पूरण सिंह ग्राम प्रधान मजोठी, ग्राम प्रधान दुसात गांव, ग्राम प्रधान रोपा चल्थर, थानाध्यक्ष चमोली महेश लखेडा आदि मौजूद रहे।