हनुमान चटटी के पास सडक पर आया मलबा
जानाकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग हनुमान चटटी से दोकिमी आगे गुडसिल के पास मलबा आने से बंद हो गया है दोनों तरफ लोग सडक खुलने का इंतजार कर रहे हैं, बदरीनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालुओ के साथ स्थानीय लोगों को भी इस परेशानी से दो चार होना पड रहा है, लगातार बारिस लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है, प्रशासन का कहना है कि सभी स्लाइड जोन पर सुरक्षा की दृष्टि कोण से

भी तैनात की गई है, वहीं सडक बंद होने के दौरान लोगों केा प्रशासन की तरफ से आवश्यक वस्तुएं भी मुहैया करवाया जा रही है। समय-समय पर सडक को लेकर सूचाना भी दी जा रही है।