Home आलोचना हल्की बारिश भी नही झेल पॉय रहे पीएमजीएस वाई के निर्माणाधीन सुरक्षा...

हल्की बारिश भी नही झेल पॉय रहे पीएमजीएस वाई के निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार

38
0

चमोली कुहेड मैठाणा मथर पाल सड़क पर इन दिनों द्वितीय चरण का कार्य जोरों पर है, गरमथा के पास बन रहे सुरक्षा दीवार और प्लंब बनते ही टूट गया हैं देर रात हुई हल्की बारिश में ही निर्माणाधीन दीवार ढह गई । सुरक्षा दीवार टूटने से ग्रामीणों ने नाराजगी ब्यक्त की है
सड़क निर्माण में।हो रही समग्री को लेकर में ग्रामीणों द्वारा पीएमजीएस वाई के अधिकारी कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाया गया था लेकिन किसी ने भी गम्भरता से नही लिया ओर सरकार का पैसा इस तरह से बर्बाद करने का आरोप लगाया।

जसपाल सिंह रावत का कहना है कि सीमेंट बजरी की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है मामले में।विभागीय अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कोई कार्यवाही नही की।
जिसके कारण इस तरह से हल्की बारिश में ही सुरक्षा दीवार पलम्ब दीवार ढह गई है।

इस दौरान किशोर सिंह, बलवीर सिंह, सोहन सिंह, आदि मौजूद रहे