भराड़ीसैण (गैरसैंण)-
रिपोर्ट- पुष्कर सिंह रावत।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में युवाओं ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की।नौकरियों में सरकारी धांधली बंद करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा की बेरोजगारों के साथ छल करने वाले शासन में नियुक्त भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए।युवाओं की कालीमाटी के बैरियर पर पुलिसकर्मियों के साथ देर तक हुई नारेबाजी ओर धक्का-मुक्की के बाद यहां से निकले युवा विधानसभा घेराव करने दिवालीखाल बैरियर पंहुच गये।यहां से विधानसभा घेराव की मंशा से भराडीसैंण जाने की जिद्द पर अडे युवाओं की पुलिसकर्मियों के साथ जबरदस्त झड़प ओर जमकर धक्का मुक्की भी हुई।जिसके बाद युवा सडक पर बैठकर ही नारेबाजी करने लगे।संगठन अध्यक्ष राम कंडवाल ने विधानसभा में नियुक्त उत्तर प्रदेश के भ्रष्ट डीडीओ को बर्खास्त कर वापस भेजने की मांग की।कौशल विकास विभाग के तहत प्रशिक्षण दायी संस्था विजन इंडिया द्वारा प्रशिक्षकों के घोषित मानदेय के विपरीत आधा हिस्सा हड़पने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा की सचिवालय की नियुक्तियों में खुलेआम धांधली चल रही है,लेकिन विधानसभा अध्यक्ष मूकदर्शक बनी हुई हैं।वर्तमान में आयोग की परीक्षा परिणामों में अंक नहीं बताए जा रहे हैं जिसका मतलब साफ है कि सरकार के इशारे पर खुलेआम धांधली की जा रही है।सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर डाली।मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी ने युवाओं से बातचीत कर मनाने का प्रयास किया जिसके बाद उनका मांग संबंधी ज्ञापन लेकर सरकार तक पंहुचाने का आश्वासन दिया।धरना प्रदर्शन में राम कंडवाल,विकास चंद्र रयाल,सुरेश सिंह,भूपेंद्र कोरंगा,जेपी ध्यानी,संदीप सिंह,कोमल नेगी,उत्तराखंड व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तरूण नेगी सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण धरने में शामिल रहे।