Home उत्तराखंड ग्राम पंचायत पिल्लू में पाण्डव नृत्य की धूम, बड़ी संख्या में पहुच...

ग्राम पंचायत पिल्लू में पाण्डव नृत्य की धूम, बड़ी संख्या में पहुच रहे श्रद्धालु

102
0

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत पिल्लू द्वारा गांव और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया गया है, इस नृत्य में पांच भाई पांडवों के साथ महाभारत से सम्बंधित सभी पात्रों के पश्वा अवतरित होते हैं इस दौरान गांव बड़ी संख्या में लोग पांडव देवताओ के इस आयोजन में शामिल होते हैं, गांव से पलायन कट चुके परिवार और ध्यानिया गांव पहुचती हैं,

पांडवों का उतराखण्ड से क्या सम्बंध है ?
द्वापर युग मे हुए महाभारत युद्ध के बाद कुल हत्या गुरु हत्या के दोष से मुक्ति पाने के लिए पांडव भगवान शंकर के दर्शनों के लिए देवभूमि पहुचे इस दौरान पाण्डवो को केदार नाथ में भगवान शंकर ने पृष्ठ भाग के दर्शन हुए द्वतीय केदार मध्यमहेश्वर में मध्यभाग, तृतीय केदार तुंगनाथ में भुजा ओर चतुर्थ केदार रुद्र नाथ में मुख् दर्शह्न पंच केदार कल्पेश्वर में जटा के दर्शन हुए इसके बाद मोक्षधाम बद्रीनाथ धाम से स्वर्गारोहिणी जाने का कथाओं का वर्णन मिलता है।
जब जब गांव में कोई कष्ट।दोष का अहसास होता है तो ग्रामीणों द्वारा अपने आराध्य देव पांडवो के नृत्य का आयोजन किया जाता है।

मायके पहुची संगीता ने बताया कि इस तरह के आयोजन से उन्हें अपने बचपन की सहेलियों के साथ मायके में सभी का हालचाल जानने का मौका मिलता है।
गांव के संग्राम सिंह बताते हैं कि अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए इस तरह के आयोजन किये जाते हैं, आज की युवा पीढ़ी भी बढ़चढ़कर इस आयोजन में प्रतिभाग कर रही है जो बहुत ही सकारात्मकता ओर ऊर्जा के साथ अपनी संस्कृति से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं।