Home उत्तराखंड जिलापंचायत अद्ययक्ष चमोली को उनके पदीय दायित्वो से हटाने के सरकार ने...

जिलापंचायत अद्ययक्ष चमोली को उनके पदीय दायित्वो से हटाने के सरकार ने जारी किया आदेश

88
0

चमोली: जिलापंचायत अद्ययक्ष चमोली रजनी भण्डाररी को उनके पदीय दायित्वो से हटाने का सरकार ने आदेश जारी किया। 2012-13 नन्दा देवी राजजात कार्यो को लेकर पद का दुरुपयोग के आरोप लगे थे।
जिला पंचायत चमोली की कुर्सी हमेशा ही राजनीतिक चर्चा का विषय रहा है।
2012-13 में नन्दा देवी राजजात कार्यो में अनियमितता को लेकर वर्तमान में भाजपा अद्ययक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व प्रमुख दशोली नन्दन बिष्ट द्वारा भी मामले आरोप लागए थे और शासन प्रशासन से लेकर हाईकोर्ट में भी जांच की मांग की थी।
बुधवार को शासन से जिला पंचायत अद्ययक्ष चमोली रजनी भण्डारी को उनके पदीय दायित्वो से हटाने के आदेश जारी किए ।

Previous articleG20 समिट तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक
Next articleजोशीमठ में आपदा प्रभावितों ने निकाली तिरंगा रैली सरकार को आपदा पीड़ितों के लिए ठोस पुनर्वास कार्य करने की मांग की