Home आलोचना देवस्थानम बोर्ड नहीं होगा भंग, तलाशेंगे समाधानः ध्यानी

देवस्थानम बोर्ड नहीं होगा भंग, तलाशेंगे समाधानः ध्यानी

32
0

 

 

ऋषिकेशः देवस्थानम बोर्ड को लेकर जारी विवाद के बीच हाईपावर कमेटी ने यह साफ कर दिया है कि इसे भंग नहीं किया जाएगा। इस पर कई कानूनी पहलु और तर्कों का हवाला बोर्ड अध्यक्ष ने दिया है। मनोहर कांत ध्यानी, अध्यक्ष हाई पावर कमेटी का कहना है कि बोर्ड का गठन यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है। तीन महीने का वक्त उन्हें सरकार के समक्ष रिपोर्ट पेश करने को मिला है, जिसमें से एक महीना सिर्फ इंतजाम जुटाने में गुजर चुका है। बाकी के 60 दिन में तमाम आपत्तियों का निस्तारण कर एक निर्णायक भूमिका के साथ समाधान तलाशते हुए रिपोर्ट सरकार को पेश की जाएगी। बता दें कि, देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से इसका विरोध जारी है। हालांकि, कुछ वक्त के लिए यह विरोध थमा था, मगर कोई सुनवाई नहीं होने पर फिर से बोर्ड का विरोध शुरू हो गया है।