देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर बद्रीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज ने सरकार और देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते हुए पुतला दहन कार्यक्रम किया प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड के मंदिरों में देवस्थानम बोर्ड एक्ट लागू किए जाने के बाद से ही लगातार तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज एक्ट का विरोध कर रहे हैं और सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के साथ बद्रीनाथ में आंदोलनरत हैं और देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आंदोलन अपने उग्र रूप की ओर बढ़ता जा रहा है इस दौरान तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि प्रदेश सरकार मंजिलों पर नियम कानून लगाकर हक हकूक धारियों के साथ मजाक कर रही है सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि देवस्थानम बोर्ड किस तरह से मंदिरों की व्यवस्थाओं को देखेगा या फिर पूजा पद्धतियों से जुड़े मामलों में भी अपनी दखलअंदाजी करेगा इन सब बातों को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों ने उत्तराखंड के चारों धामों सहित कई जगहों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग रखी है
वही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि भाजपा केवल अपने को हिंदुत्ववादी बताती है लेकिन भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज तीर्थ पुरोहित जिस तरह से नाराज है इसमे सरकार की हिंदूवादी मंशा साफ देखी जा सकती है।