Home उत्तराखंड लासी सरतोली सडक को जल्द सुचारू करने की मांग

लासी सरतोली सडक को जल्द सुचारू करने की मांग

27
0
  • 20 दिनों से लासी सरतोली सडक बंद
  • क्षेत्र की 5हजार से अधिक क्षेत्रवासी हो रहे प्रभावित
  • लासी,लस्यारी,हरमनी,मजोठी,नवा,मैड-ठेली,सरतोली,भतिंग्याला धारकोट,मथरपाल,नेथोली गांवों को जोडती है सडक
    चमोलीः विगत दिनों हुई बारिस की क्षति को लेकर फस्र्वाण फाट के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन। पिछले एक माह में हुई बारिस के चलते दशोली ब्लाॅक के फस्वार्णफाट क्षेत्र में हुई क्षति को लेकर जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में क्षेत्रवासी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। क्षेत्र को जोडने वाली चमाली लासी सरतोली सडक और कुहेड मथरपाल सडक अवरूद्ध है जिससे क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव इस परेशानी को झेल रहे हैं। सरतोली निवासी सतेन्द्र बिष्ट का कहना है कि गांव में बीमार बुजुर्गों को सडक तक पहुचाने के लिए 5 से 7 किमी पैदल चलना पड रहा है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत ने कहा कि क्षेत्र में सडक बंद होने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

  • वहीं जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद विक्रम बत्र्वाल सदस्य पिलंग वार्ड ने बताया कि क्षेत्र में सडक बंद होने से लगभग क्षेत्र की 5से 7 हजार लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों के सामने परेशानियां खडी हो गयी है, क्षेत्र मेें बारिस के चलते कई घर खतरे की जद में आ गये हैं। वहीं सार्वजनिक संपितियों को भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने मांग की प्रशासन की तरफ से सार्वजनिक संपत्यिों के साथ निजी सम्पतियों में हुए नुकसान का आंकलन किया जाय और क्षतिपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। वहीं पैदल रास्ते पेयजल लाइनों के लिए व्यवस्था की जाय। इस दौरान नयन कुंवर ग्राम प्रधान लासी, ग्राम प्रधान हरमनी, सुरेन्द्र सिंह, संदीप, कुलदीप आदि मौजूद थे।