Home आलोचना नन्दप्रयाग घाट मोटर मार्ग आंदोलन का 45वां दिन, विभिन्न संगठन पहुंच रहे...

नन्दप्रयाग घाट मोटर मार्ग आंदोलन का 45वां दिन, विभिन्न संगठन पहुंच रहे समर्थन में

33
0
नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेंन चौडीकरण की माँग को लेकर  आज आंदोलनकरियो की भूखहड़ताल 9 वे दिन भी जारी रही।जबकी आज आन्दोलन को 45 दिन हो चुके है।भूखहड़ताल के 8वे दिन भूखहड़ताल पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी की तबियत बिगड़ने के बाद दीपक रतूड़ी को सीएचसी घाट में भर्ती करवाया गया,अब दीपक रतूड़ी के स्थान पर खुद व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने भूखहड़ताल में बैठकर मोर्चा संभाल लिया है।जबकि महाबीर सिंह बिष्ट ,दिनेश सिंह बिष्ट,और सुरेंद्र नेगी अभी भी भूखहड़ताल में डटे है।
भूख हड़ताल के 45वे आज आन्दोलन को घाट विकासखण्ड के बाजगिरी संगठन ने घाट बाजार में ढोल दमो और और भुकरो के साथ सरकार के खिलाफ रैली निकाकर नंदप्रयाग घाट सडक को डेढ़ लेंन तक चौड़ा करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया।बजगिरी संघठन के सचिव शिव लाल स्नेही और और उपाध्यक्ष हरीश भारती ने कहा कि पुराने समय में किसी भी युद्ध मे ढोल वादक प्रथम पंक्ति के योद्धा होते थे।और इस क्षेत्रहित के आंदोलन में भी वह सबसे आगे ही खड़े रहेंगे।
साथ ही श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय के जय हो संगठन के छात्र नेताओं सहित वर्तमान छात्र संघ अध्य्क्ष अंकित रावत  और दशोली की पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत ने भी आन्दोलनस्थल पर पहुंचकर आन्दोलन को समर्थन दिया।
आंदोलन को समर्थन देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से छात्र नेता शिवकांत प्रताप कंडारी, संस्थाफक जय हो छात्र संगठन,निशांत कंडारी पूर्व छात्र संघ अध्य्क्ष,अमित प्रदाली,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,विकास चौहान पूर्व कोषाध्यक्ष ,अमित धनाई सचिव,आयुष मियां छात्र नेता, सुधांशु थपलियाल,छात्र नेता,पुनीत अग्रवाल व सेरा ,सितेल के व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार और नारायण सिंह पहुंचे।