Home उत्तराखंड दायित्वों व कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन पंत जी के प्रति सच्ची...

दायित्वों व कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन पंत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि-सीडीओ

42
0
गोपेश्वर के शहीद पार्क में पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा का माल्यार्पण करते सीडीओ हंसादत्त पांडे।
  • सादे कार्यक्रम में जिला प्रशासन से मनाई पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 133वीं जयंती
गोपेश्वर के शहीद पार्क में पं. गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा का माल्यार्पण करते सीडीओ हंसादत्त पांडे।

गोपेश्वर। भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 133वीं जयंती चमोली जिला प्रशासन की ओर से सादे कार्यक्रम के साथ आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल साहित विभागी अधिकारियों ने शहीद पार्क में गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा का मल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करना ही पन्त जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने कहा कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जी एक प्रखर चिन्तक एवं दूरदर्शी कुशल राजनेता थे। जिन्होंने एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अंग्रेजों से लोहा लिया और एक आदर्श राजनेता के तौर पर समाज कल्याण की दिशा में काम किया। पंत जी ने कुली बेगार एवं जमीदारी जैसी सामाजिक बुराईयों को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंत जी ने आजादी दिलाने के साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को नई दिशा देने में अविस्मरणीय योगदान किया है। हिदी भाषा के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। वर्तमान में जरूरत है कि प्रत्येक नागरिक को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। कहा कि देश को आगे बढाने के लिए सभी को अपने नैतिक दायित्वों को निभाने के साथ ही एकता, अखण्डता व स्वतंत्रता को बनाये रखने में अहम भूमिका निभानी होगी। इस मौके पर कुमकुम जोशी, राजेन्द्र जुयाल आदि मौजूद थे।