Home उत्तराखंड भू-बैकुंठ में कोरोना से बचाव के लिए आयुष रक्षा किट का किया...

भू-बैकुंठ में कोरोना से बचाव के लिए आयुष रक्षा किट का किया वितरण

20
0
रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी को रक्षा किट प्रदान करते आयुष विभाग के कर्मचारी
  • बद्ररीनाथ रावल के साथ देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों को बांटे रक्षा किट
  • प्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर है आयुष रक्षा किट
रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूदरी को रक्षा किट प्रदान करते आयुष विभाग के कर्मचारी

बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम में अपनी सेवाएं दे रहें देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ द्वारा आयुष मंत्रालय उत्तराखंड सरकार की ओर से रक्षा किट का वितरण कर शुभारम्भ किया जायेगा। जिसके बाद पूरे बद्रीनाथ धाम में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अन्य लोगो को भी रक्षा किट का वितरण किया जायेगा। आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ धाम के प्रभारी गोविंद सिंह राणा नें बताया की आज से बद्रीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए रक्षा किट वितरित की गयी जिसमें अश्वगंधा क्वाथ, चूर्ण, अश्वगंधा बट्टी, ससंमन बट्टी औषधियों का वितरण किया गया।

 

इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल, अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोली, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर सहायक अधिकारी राजेन्द्र चौहान, पीआरओ संजय भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल शाह, आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ के गोविन्द सिंह राणा, कमल सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह सनवाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट सहित अन्य लोगो मौजूद थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्षा किट का वितरण किया गया।