Home उत्तराखंड आनन्द की सजगता से पुलिस की गिरफत में आया फरार कैदी

आनन्द की सजगता से पुलिस की गिरफत में आया फरार कैदी

30
0

चमोलीः मंगलवार को जिलाकारागार पुरसाडी से भागे एक बंदी को ग्राम पलेठी निवासी आनंद सिंह की मदद से पुलिस ने गिरफत में ले लिया है। दूसरा कैदी अभी भी पुलिस की गिरफत से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिलाकारागार से दो बंदी फरार हो गये थे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक यशवतं चैहान मौके पर पहुंचे और पुलिस की टीम को नाकबंदी और अलर्ट पर रखा गया था। तब से ही लगातार पुलिस की टीम पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज और थाना अध्यक्ष चमोली द्वारा निकटवर्ती गांवों क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाकर लोगों से बारे में कुछ जानकारी मिलने पर सूचना दिये जाने की अपील की थी। बुधवार को दोपहर में पलेठी निवासी आनन्द सिंह नेगी पुत्र श्याम सिंह द्वारा एक व्यक्ति को बगडवाल धार में देखा गया उसके बाद संदेह होने पर आनंद सिंह द्वारा 100नम्बर पर काॅल करने के बाद पुलिस तक सूचना पहुंचाई गई और लगातार उसका पीछा किया गया और इसकी जानकारी पुलिस को देते रहा। जिसके बाद थाना चमोली पुलिस ने मौके पर पहुचकर पुरसाडी पलेठी सडक मार्ग पर पुलिस द्वारा कारागार से भागे कैदी को गिरफत में लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा दूसरे कैदी को लेकर संघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है जल्द ही दूसरा फरार बंदी भी पुलिस की गिरफत में होगा।

वहीं पलेठी निवासी आनन्द सिंह नेगी ने बताया की पुलिस ने मंगलवार शाम को बंदियों के फरार होने की सूचना गांव में दी थी जिसके बाद सभी ग्रामीण सजग हो गये थे, लगातार नजर बनाये हुए थे बुधवार दोपहर जब अपने काम से जा रहा था इसी दौरान एक अन्जान व्यक्ति दिखा जिस पर संदेह होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और तब तक उसका पीछा करता रहा जब तक पुलिस ने उसे गिरफतार न कर लिया।