गोपेश्वर। चमोली जिले में शासन के अदेशों के अनुपालन में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से जिले 232 माध्यमिक स्तर के विद्यालयों को खोलने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। यहां नगर क्षेत्रों में जहां नगर पालिका और पंचातयों की ओर से विद्यालयों का सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय प्रबंधन को कक्षा कक्षों व विद्यालय को सेनेटाइज करने के आदेश दिये गये हैं।
चमोली में शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान में 206 शासकीय 20 अशासकीय सहित अन्य 12 माध्यमिक स्तर के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में अब शासन के आदेशों के अनुरुप विद्यालयों के आनलॉक डाउन के तहत जारी आदेशों के अनुरुप यहां तैयारियां शुरु कर दी गई है। यहां विद्यालयों में संक्रमण की रोकथाम के लिये इंतजाम किये जा रहे हैं। जिले के नगर क्षेत्र के स्कूलों में जहां नगर पालिका व पंचायतों की ओर से विद्यलायों को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सेनेटाइजेशन और अन्य व्यवस्थाओं के लिये जिलाधिकारी की ओर से सीडीओ के नेतृत्व में कमेटी गठित कर सभी इंतजाम किये जा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को पूर्व में परीक्षाओं के आयोजन के दौरान सेनेटाइजेशन की सामग्री के साथ थर्मल स्केनर उपलब्ध कराये गये थे। जिनका उपयोग कर विद्यालय प्रबंधन की ओर विद्यलायों में सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है।
-स्वाती एस भदौरिया, जिलाधिकारी, चमोली