Home उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों के समाधान को लेकर जिलाधिकारी...

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों के समाधान को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक

5
0

चमोलीःजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को एनआईसी कक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों के सभागारों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो चस्पा करने तथा जनपद अंतर्गत आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को वीपीडीओ के माध्यम से ग्राम पंचायत भवनों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो लगाने के निर्देश दिए। राइका नन्दप्रयाग के मुख्य गेट का निर्माण गढ़केसरी श्री अनुसूया प्रसाद बहुगुणा किए जाने संबंधित प्रकरण में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। वहीं अपर जिलाधिकारी को तलवाडी विजयपुर सड़क के निरीक्षण कराने के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की मुख्य मांगों में चौराहों, मोटर मार्गाे का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से किया जाए और मोटर मार्गाे पर उनके नाम का बोर्ड भी लगाया जाय। उनको राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भजन सिंह तोपाल राइका कनखुल में वॉउन्ड्री वॉल का निर्माण किया जाए। नन्दासेंण मालयी मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाए। तलवाड़ी विजयपुर सडक के डामर उखडने, नालियों के चोक होने तथा पुश्तों की खस्ताहाल स्थिति को लेकर अवगत कराया।
इस दौरान एडीएम विवेक प्रकाश, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित सहित सभी इओ व तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।