Home उत्तराखंड बद्रीनाथ उप चुनाव : 7प्रत्याशियों ने लिए ...

बद्रीनाथ उप चुनाव : 7प्रत्याशियों ने लिए नामांकन प्रपत्र

16
0

चमोली : 04-बद्रीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिए। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला व निर्दलीय देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं। अब तक 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिये हैं। नामांकन प्रक्रिया 21 जून तक चलेगी। अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र आरओ कार्यालय में जमा नहीं किया है।

क्रम उम्मीदवार का नाम पार्टी नामांकन पत्र लेने की तिथि
1. हिम्मत सिंह नेगी सैनिक समाज पार्टी
2. दिलवर सिंह फर्स्वाण आम आदमी पार्टी
3. सुनील हटवाल निर्दलीय
4. राजेन्द्र भण्डारी भाजपा
5. नवल खाली निर्दलीय
6. लखपत सिंह बुटोला कांग्रेस
7. देवेन्द्र सिंह राणा निर्दलीय